राजस्थानः उदयपुर में भैंस ने दिया दो मुंह वाले बछड़े को जन्म, देखिए वीडियो - दो मुंह के बछड़ा को जन्म
राजस्थान के उदयपुर जिले के मावली तहसील मे मंगलवार को एक अनूठा मामला सामने आया. जहां एक भैंस ने दो मुंह के बछड़ा को जन्म दिया है. जो गांव में अब चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के अनुसार मावली गांव के थामला पंचायत में भैंस ने दो मुंह वाले एक बछड़ा को जन्म दिया. जन्म के बाद से ही उसे देखने के लिए गांव वालों की भीड़ जमा हो गई. फिलहाल, बछड़ा पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST