बजट 2021-22 : आईटी और बैंकिंग में कैसा रहेगा प्रभाव, ईटीवी भारत ने जानी पेशेवरों की राय
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने बैंकिंग सेक्टर और आईटी सेक्टर को लेकर बड़े एलान किए. इस पर ईटीवी भारत ने बैंकिग और आईटी सेक्टर के विशेषज्ञों से बात की है. बैंकिग क्षेत्र के विशेषज्ञ ने कहा कि केंद्र सरकार ने बैंकिंग सेक्टर के लिए 20 हजार करोड़ रुपये दिए हैं. यह सराहनीय कदम है, लेकिन यह देखना हो गया कि 20 हजार करोड़ रुपये सरकार किस तरह से निवेश करती है. वहीं आईटी क्षेत्र के विशेषज्ञ ने कहा कि इस बार का बजट आईटी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने वाला है.