Mi-17 से पुष्प वर्षा कर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के सरसावा में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने कारगिल में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान दोनों ने एमआई 17 से उड़ान भरी और पुष्प वर्षा कर के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कारगिल युद्ध के दौरान पाक ने एमआई 17 पर हमला कर उसे मार गिराया था. उस दौरान सरसावा वायुसेना स्टेशन की अहम भूमिका थी. 28 मई को कारगिल दिवस के मौके पर इस तरह का कार्यक्रम हर साल आयोजित होता है.