नीमच के बाद अब रीवा में क्रूरता : बचाने की गुहार लगाता रहा युवक, तमाशबीन बनी रही भीड़ - बेदम पिटाई
मध्य प्रदेश के रीवा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को एक युवक की लात घूसों से जमकर पिटाई की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में चारों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि चारों युवक ने बैटरी चोरी के शक में इस युवक की पिटाई की थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस एक्शन में आई और आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू हुई. इधर मारपीट में घायल हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Last Updated : Aug 29, 2021, 5:40 PM IST