दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

BRS विधायक ने टोल कर्मचारी को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो वायरल - मंदमरी टोल प्लाजा वीडियो

By

Published : Jan 4, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

तेलंगाना के बीआरएस विधायक सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में बेल्लमपल्ली के बीआरएस विधायक दुर्गम चिन्नैय्या ने मनचेरियल जिले के मंडामारी टोल प्लाजा में एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. ये टोल प्लाजा पिछले महीने ही खुला है. बताया जा रहा है कि विधायक की गाड़ी जैसे ही टोल प्लाजा पर पहुंची, कर्मचारी ने बिना प्रोटोकॉल का पालन किये उनके साथ बदसलूकी की. इससे विधायक भड़क गए और कार से उतरकर कर्मचारी को एक थप्पड़ लगा दिया. विधायक का कहना था कि जब सड़क का काम ही पूरा नहीं हुआ है, तो टोल शुल्क कैसे वसूला जा रहा है. ये घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे विधायक टोल कर्मचारी को थप्पड़ जड़ देते हैं और गुस्से से पैदल आगे निकल जाते हैं. वहीं, कर्मचारी थप्पड़ लगने के बाद वहां से भाग निकलता है. मंडामारी सर्कल इंस्पेक्टर ने इस मामले पर कहा, 'हमने सोशल मीडिया पर वीडियो देखा है. हमें कोई शिकायत नहीं मिली है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.'
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details