पेशावर में मारे गए सिख युवक के भाई ने जारी किया सोशल मीडिया पर वीडियो
पेशावर में हमले में मारे गए सिख लड़के के भाई हरमीत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. हरमीत सिंह पेशे से एक पत्रकार हैं जो पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल में काम करते हैं. इस वीडियो में उन्हें सिखों से यह अपील करते हुए देखा जा सकता है कि वे वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान में सिखों के खिलाफ अत्याचारों के मामले को उठाएं. इसके साथ ही हरमीत ने पाकिस्तान के अधिकारियों के प्रति असंतोष व्यक्त किया है.