हिमाचल : लाहौल घाटी पर बिछी बर्फ की चादर, मार्ग बहाल करने में जुटी BRO टीम - restoring the route
सीमा सड़क संगठन (BRO) ने हिमाचल प्रदेश स्थित लाहौल घाटी की सड़क से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. मनाली की ओर से भी बीआरओ के डोजर गुलाबा से आगे बढ़ गए हैं. बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया बीआरओ ने रोहतांग दर्रे की बहाली दोनों ओर से शुरू कर दी है. उन्होंने बताया रोहतांग दर्रे में पांच फीट से अधिक बर्फ जमी है. देखें वीडियो...