उफान पर नदी और कच्ची लकड़ियों के सहारे पार होती 'जिंदगी' - डेयरी फार्मिंग
कर्नाटक के मैंगलोर स्थित बेल्थांगडी तालुक के बोजारा गांव में बारिश के चलते पुल ढह गया है. इससे आवाजाही प्रभावित हुई है. भारी बारिश के चलते नदी उफान पर है. बोजारा गांव में 26 परिवार है और हर कोई कृषि पर निर्भर है, मुख्य रूप से डेयरी फार्मिंग पर. मुख्य पुल के ढहने के कारण अब लोगों को ब्रिज से मिल्क कंटेनरों को ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.