दुल्हन ने दूल्हे पर की थप्पड़ों की बरसात, आखिर किस बात से नाराज़ हो गई वधू, देखिए वीडियो - bride slaps the groom at time of jaimal in hamirpur UP
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शादी समारोह में दुल्हन ने दूल्हे को जयमाल के दौरान थप्पड़ों की झड़ी लगा दी. इसके बाद वह गुस्से में स्टेज से उतर कर चली गई. इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच पूरी रात एक-दूसरे को मनाने का दौर चलता रहा. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची. वहीं, रात में शादी की रस्में भी नहीं हो सकीं. सुबह दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद शादी की रस्में शुरू हुईं. बताया जा रहा है कि दूल्हे ने अचानक दुल्हन को वरमाला डाल दी. इससे दुल्हन नाराज हो गई और एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए. लालपुरा थाना क्षेत्र के स्वासा बुजुर्ग गांव के मनोहर अहिरवार की लड़की की शादी जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र के चमारी गांव के रविकांत अहिरवार से तय हुई थी. रविवार रात बारात भी समय पर पहुंची और स्वागत सम्मान भी हुआ. जयमाल के दौरान दूल्हे ने दुल्हन को पहले वरमाला डाल दी, जबकि दुल्हन अभी पूरी तरह इसके लिए तैयार नहीं थी. इससे उसने अपना आपा खो दिया और दूल्हे को कई थप्पड़ जड़ दिए. इससे स्टेज पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दुल्हन स्टेज से उतर कर चली गई. दोनों पक्षों के बीच एक-दूसरे को मनाने का दौर शुरू हो गया. लेकिन रात में बात नहीं बनी. सुबह दोनों परिवार की रजामंदी के बाद शादी की रस्में शुरू की गईं. वहीं, दुल्हन पक्ष का कहना है कि लड़की को गस्त आ गया था, जिसके चलते यह घटना हुई. थाना प्रभारी ललपुरा का कहना है कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद शादी कराई गई. लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST