शादी के फौरन बाद दुल्हन ने उठाई लाठी, लोगों को स्टंट से चौंकाया - bride does stunts
तमिलनाडु के थूथुकुडी में रहने वाली निशा की शादी राजकुमार से हुई. शादी के बाद दुल्हन ने मार्शल आर्ट्स दिखाया तो सभी मेहमान दंग रह गए. निशा ने शादी की साड़ी में ही रिश्तेदारों के सामने सिलम्बम स्टंट किया. सिलंबम दुनिया की पहली और सबसे महत्वपूर्ण मार्शल आर्ट है. निशा की परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. निशा लगभग तीन वर्षों से इस कला का अभ्यास कर रही है. निशा का कहना है कि वह आत्मरक्षा के महत्व को बढ़ावा देना चाहती हैं. वह चाहती हैं कि महिलाएं स्वयं की रक्षा के लिए मार्शल आर्ट सीखें. ट्विटर पर निशा का वीडियों देखने के बाद IAS सुप्रिया साहू ने उसकी तारीफ की है.