कोरोना काल में पंडित जी ने कुछ ऐसे कराई शादी, देखकर सभी हैरान - bride and groom marriage solemnised by priest
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना महामारी के समय में शादियां कोविड पाबंदियों के बीच की जा रही हैं. वहीं, एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जहां पंडित जी ने काफी एहतियात बरतते हुए एक शादी कराई. ये शादी तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के कोहेड़ा में हुई और इसमें पुजारी ने कार में बैठकर दूल्हा-दुल्हन को सात फेरे लगवाए. दरअसल, ये शादी थंगलापल्ली के कृष्णमूर्ति के साथ सतीकम भाग्य की बेटी सोय्या की हो रही थी. इस शादी को करवाने के लिए पंडित जी मंडप तक तो पहुंच गए, लेकिन कोरोना संक्रमण फैलने के डर से कार से उतरे ही नहीं. इसके बाद कार में ही बैठे-बैठे पंडित जी मंत्रोच्चारण करते गए और वहां मंडप पर दूल्हा-दुल्हन शादी की सारी रश्में निभाते गए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.