'प्रदूषण मुक्त भारत' का लक्ष्य लेकर साइकिल से यात्रा पर निकले बृजेश शर्मा - प्रदूषण मुक्त भारत
बृजेश शर्मा का जैविक खेती के प्रति रूचि कुछ ऐसी है कि वे मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में अच्छी नौकरी छोड़ लोगों को इसका महत्व समझाने में लगे हुए हैं. उनका मकसद लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के नुकसानों के प्रति जागरूक करना भी है. मध्य प्रदेश के मुरैना के निवासी ने एकल प्लास्टिक और जैविक खेती के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत के सात राज्यों की साइकिल से यात्रा कर चुके हैं. 20,000 किलोमीटर की यात्रा करने वाले ब्रिजेश शर्मा अब गुजरात के भावनगर पहुंचे हैं.