तमिलनाडु का यह शख्स घर में उगा रहा ब्रह्मा कमल का फूल - तमिलनाडु में खिल रहा है ब्रह्मा कमल का फूल
तमिलनाडु के इरोड जिले के निवासी गोपाल अपने घर पर ब्रह्म कमल का फूल उगा रहे हैं. साल में सिर्फ एक बार रात में खिलने वाला यह ब्रह्म कमल का फूल अब पूरी तरह खिल चुका है. यह फूल सुबह सूर्योदय से पहले मुरझा जाता है. हिमालय में खिलने वाले इस अनोखे प्रकार के फूल से क्षेत्र के लोग चकित हैं.