पानी में करतब, घंटों तैरने की है आदत - आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के ओडुगु नागाबाबू नामक लड़का अनोखी प्रतिभा का धनी है, दरअसल, ओडुगु नागाबाबू घंटों पानी में तैरते हुए स्टंट कर सकता है. ओडुगु नागाबाबू के माता का नाम मंगम्मा और पिता का नाम सत्यनारायण है. ओडुगु नागाबाबू कम उम्र से ही अपने पिता और दादा के साथ मछली पकड़ने जाया करता था. जिसकी वजह से उसे तैरने की आदत हो गई. कुछ लोगों का कहना है कि अगर सरकार ऐसे लड़कों को पहचान ले और उन्हें उचित सहयोग दे, तो वे तैराकी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य और देश के लिए पदक जीत सकेंगे.