दिल्ली: Free बस सेवा के लिए युवक बना लड़की, कंडक्टर ने पकड़ा, सरेआम बेइज्जती - फ्री बस सेवा के लिए बना लड़की
दिल्ली में एक युवक ने फ्री में बस का सफर करने के लिए एक नया तरीका ईजाद किया है. दरअसल इस युवक ने लड़की का वेश धारण कर बस में चढ़ कर फ्री बस सर्विस का लुत्फ उठाने का प्रयास किया, लेकिन कंडक्टर ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद जो हुआ आप खुद देखिए...