नौकरी से निकाले जाने पर युवक ने ऐसे लिया मालिक से बदला, सहम गए लोग - Company Owner
ग्वालियर में एक निजी कंपनी के मालिक ने युवक को नौकरी से निकाल दिया. इस बात से नाराज युवक और उसके हथियारबंद साथियों ने मालिक के साथ मारपीट कर दी. इतना ही नहीं आरोपियों ने फायरिंग की और ऑफिस के बाहर खड़े वाहनों की तोड़फोड़ कर दी. मुरार थाना क्षेत्र के डीडी नगर में रहने वाले अनूप राजावत का एक निजी कंपनी का दफ्तर है. एक दिन पहले अनूप राजावत ने अपने दफ्तर में काम करने वाले नीरज राणा को नौकरी से निकाल दिया था. जिससे नाराज आरोपी नीरज राणा, आदत राणा सहित 12 से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने दफ्तर में घुसकर कंपनी के मालिक अनूप राजावत और मुरारी कुशवाह के साथ मारपीट की. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.