फिल्मी सितारों का मतदान केंद्रों पर जमावड़ा - maharashtra elections
चौथे चरण के मतदान में आज फिल्मी सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. मतदान केंद्रों पर फिल्म कलाकारों का तांता लगा रहा है. बिग बी अमिताभ बच्चन से लेकर, किंग खान शाहरुख और दबंग सलमान भी मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. इनके साथ-साथ अन्य बहुचर्चित कलाकार भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. इस दौरान माधुरी दिक्षित, आर माधवन, उर्मिला माटोंडकर, दिया मिर्जा, शबाना आजमी, कैलाश खेर आदि को स्पाट किया गया. यही नहीं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने भी वोट डाले. साथ ही आमिर खान भी पत्नी किरन राव के साथ वोट डालने पहुंचे थे. इसके साथ ही सितारों की फेहरिशत में करीना कपूर खान का भी नाम शामिल है.