प्रेरणादायी : जन्म से दृष्टिहीन होने के बावजूद ब्रेल लिपि में लिखी भगवद गीता - laxminarayanamma
जन्म से अंधा होने के बावजूद ब्रेल लिपि में भगवद गीता लिखकर विशाखापटनम की एक महिला शिक्षिका ने सभी को चौंका दिया है. लक्ष्मीनारायणम्मा ऐसा काम कर सभी के लिए प्रेरणा बन गईं हैं. अपने आत्मविश्वास के आड़े उन्होंने दिव्यांगता को कभी नहीं आने दिया और एक बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ती चली गईं. वाकई में उनका यह जज्बा सबके लिए प्रेरणादाई है.