कर्नाटक : बारिश का आनंद ले रहे ब्लैक पैंथर का वीडियो वायरल - Black panther enjoying the rain
कर्नाटक के मैसूर में मानसून की शुरुआत के साथ ही जंगल हरे-भरे हो गए हैं, जहां जानवरों को बारिश का आनंद लेते देखा जा सकता है. नागरहोल नेशनल पार्क दमनकट्टे सफारी सेंटर में एक ब्लैक पैंथर का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जहां ब्लैक पैंथर पेड़ की डाल में बैठे हुए बारिश का आनंद ले रहा है. जिसे वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर मिथुन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था. ब्लैक पैंथर आमतौर पर इस वन क्षेत्र में कैमरे में पोज देते हुए नजर आते रहते हैं.