कई महीने बाद दिखा 'ब्लैक पैंथर', सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - कर्नाटक के मैसूर का नागरहोल नेशनल पार्क
कर्नाटक के मैसूर के नागरहोल नेशनल पार्क में पर्यटकों ने काले पैंथर को काफी समय बाद देखा है. मुख्य आकर्षण का केंद्र ब्लैक पैंथर कई महीनों के बाद फिर से प्रकट हुआ है. नागरहोल नेशनल पार्क में दमनकट्टे सफारी सेंटर में सफारी पर गए कुछ पर्यटकों ने एक काला तेंदुआ देखा, जिसके बाद उन्होंने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. काला तेंदुआ कई महीनों से सफारी पर जा रहे लोगों को नजर नहीं आया था. मंगलवार को सफारी पर निकले पर्यटकों को काला तेंदुआ देखकर काफी खुश देखा गया. बताया जा रहा है कि यह काला तेदुआ जख्मी हालत में था, जिससे पर्यटक थोड़े निराश दिखे.