मध्य प्रदेश के पेंच नेशनल पार्क में देखा गया ब्लैक तेंदुआ
मध्य प्रदेश के पेंच नेशनल पार्क के तेलिया बफर जंगल में काला तेंदुआ यानी ब्लैक लेपर्ड 'बघीरा' फिर सैलानियों को नजर आया. काले तेंदुए को सैलानी 'बघीरा' के नाम से पुकार रहे हैं. पर्यटक इसकी एक झलक पाने के लिए तेलिया क्षेत्र में सफारी करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. दो दिन पहले भी काला तेंदुआ पर्यटकों को नजर आया था. तेलिया बफर के अर्जुन मट्ठा में ब्लैक लेपर्ड को करीब से देखकर सैलानियों का खुशी दोगुनी हो गई. काला तेंदुआ अपने शिकार को खाता हुआ चट्टान पर नजर आया. जिसकी तस्वीरें व वीडियो पर्यटकों और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने मोबाइल, कैमरे में कैद कर लिया.