ब्लैक फंगस: मुंह खोलने या चबाने में हो परेशानी तो हो जाएं सतर्क - मुंह खोलने या चबाने में हो परेशानी तो हो जाएं सतर्क
कोरोना मरीजों में ब्लैक फंगस (Black Fungus) काफी घातक साबित हो रहा है. यह ब्रेन पर अटैक कर जहां जान ले रहा है तो वहीं ये बीमारी शरीर के कई अंगों को भी खराब कर रही है. यही नहीं ब्लैग फंगस अब तो मरीजों के दांतों को भी नहीं बख्श रहा है. मसूड़ों में पहुंचकर उनमें सड़न फैला रहा है. डॉक्टरों को इंफेक्शन के फैलाव को रोकने के लिये रोगियों में दांत उखाड़कर जबड़े तक साफ-सफाई करनी पड़ रही है. केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक, संस्थान में ब्लैक फंगस (Black Fungus) का अलग वार्ड है. यहां बुधवार शाम तक 250 मरीज भर्ती किए गए. लोहिया संस्थान के डेंटिस्ट डॉ. कपिल शर्मा के मुताबिक ब्लैक फंगस (Black Fungus) दांतों और जबड़ों को भी नुकसान पहुंचा रहा है. ऐसे में दांतों की सफाई अहम है. टूथब्रश को डिसइंफेक्ट कर रखें, मसूड़ों और जीभ को स्वस्थ और साफ रखें ताकि अन्य तरह के इंफेक्शन्स से भी दूर रहें. यही नहीं लक्षण महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. अगर कोई व्यक्ति हाल ही में कोरोना वायरस से उबरा है तो वह इन लक्षणों पर जरूर ध्यान दें.