सीएए विरोधियों ने सोनोवाल के काफिले को दिखाए काले झंडे
असम के बारपेटा में बुधवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधियों ने मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल के काफिले को काले झंडे दिखाए. इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया. बता दें कि सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन पूर्वोत्तर से शुरू हुए जो धीरे-धीरे पूरे देश में फैल गए. असम में विरोध प्रदर्शन को दौरान कई लोग मारे गए थे. वहीं उत्तर प्रदेश में 10 से ज्यादा लोग मारे गए थे.