दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

बारिश का मौसम है, जरा संभलकर...कहीं फ्रिज में से न निकले खतरनाक कोबरा - snake helpline

By

Published : Jul 25, 2021, 7:37 PM IST

बारिश के मौसम (rainy season) में फ्रिज को देखकर खोलें, कहीं उसमें सांप न निकले. जी हां, कुछ ऐसा ही हैरान करने वाला नजारा आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के पसरलापुडी लंका गांव में देखने को मिला है. गांव के एक शख्स नागराजू के घर के फ्रिज में से कोबरा (cobra in fridge) का विशेष प्रजाति ब्लैक कोबरा (black cobra) निकला है. दरअसल, नागराजू के परिवार की एक महिला सब्जियां लेने के लिए जैसे ही फ्रिज का दरवाजा खोलीं, उसमें सांप फन उठाए फुफकारता नजर आया. इतने में महिला चीखने लगीं. यह सूनकर नागराजू वहां आए और सांप को पकड़ने की कोशिश की लेकिन विफल रहे. इसके बाद स्नैक हेल्पलाइन (snake helpline) के सदस्य प्रकाश राव को खबर दी गई. घटनास्थल पर प्रकाश आकर सांप को पकड़ा और उसे जंगल में छोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details