नानूर में BJP कार्यकर्ताओं पर TMC का कथित तौर पर हमला - BJP workers allegedly attacked by TMC at Nanur
पश्चिम बंगाल के नानूर में टीएमसी ने कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया है. इसके साथ ही भाजपा ने टीएमसी पर बमबारी समेत जानलेवा हमले का आरोप लगाया है. यह घटना बुधवार रात नानूर विधानसभा क्षेत्र के बेलुती गांव में घटी. इस बीच टीएमसी नेता के घर पर भी बमबारी भी हुई है. टीएमसी ने आरोप लगाया है कि इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ है.