17 वर्षों से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अनादर करने वाले सुधर जाएं: बीजेपी प्रवक्ता - Karauli Violence Prem Shukla BJP
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा है कि भोर में लाउडस्पीकर पर अजान करने से छात्रों सहित हर वर्ग को परेशानी होती है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है लेकिन कुछ लोग पिछले 17 वर्षों से उच्चतम न्यायालय के फैसले का अनादर कर रहे हैं. शुक्ला ने कहा कि ऐसे लोग सुधर जाएं. देश के कई हिस्सों में लाउडस्पीकर पर अजान के विरोध पर पूछे जाने पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि यह क्रिया की प्रतिक्रिया है. 2005 में ही सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया है कि धार्मिक स्थलों पर लाइडस्पीकर नहीं बजाये जा सकते. जो लोग सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की अवहेलना कर रहे हैं वे सुधर जाएं. मध्य प्रदेश में हुए बवाल में शामिल लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाने का समर्थन करते हुए शुक्ला ने कहा कि वहां जो भी कार्रवाई की गई, वह सही है. ओवैसी जैसे लोग जहर उगलने का काम करते हैं. वे कुछ भी कहेंगे. वे सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने की राजनीति की कर रहे हैं. वहीं राजस्थान के करौली में हुई घटना पर प्रतिक्रिया करते हुए प्रेम शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस का पार्षद पत्थरबाजी करवाने में शामिल थे. कांग्रेस सरकार उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही. बीजेपी के युवा नेताओं का रास्ता रोका जा रहा है. यह तुगलकी तानाशाही की पराकाष्ठा है. वहीं जेएनयू विवाद पर उन्होंने कहा कि जेएनयू में पूजा का विरोध है. वहां मां दुर्गा का विरोध चलेगा लेकिन पूजा नहीं होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST