भाजपा-शिवसेना महाराष्ट्र में दोहरा रहीं कांग्रेस-एनसीपी का इतिहास - कांग्रेस और राकांपा
महाराष्ट्र में बीते 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अधिक सीटें जीतने वालीं गठबंधन सहयोगी - भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर गतिरोध बना हुआ है. वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब सरकार बनाने में इस तरह की देरी हुई हो. इससे पहले 1999 और 2004 में सरकार गठन में दो सप्ताह से ज्यादा की देरी हुई थी, जब चुनाव जीतने वाले सहयोगी दल कांग्रेस और राकांपा के बीच सत्ता बंटवारे पर सहमति नहीं बन पा रही थी.