भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर करेगी लोकल से वोकल अभियान को प्रचारित - राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित
भारतीय जनता पार्टी इस बार भी लोकल पर वोकल अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान को पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित प्रसारित करने जा रही है. पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने एक बात कही जिसे देश अभी से अपनाने लगा है. लोकल के लिए वोकल बनिए. देश अभी से आत्मनिर्भर बनाना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री का कहा कि कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया है और इस पैकेज का उद्देश्य है कि ना केवल करोना को समाप्त किया जाएं, बल्कि देश को भी आत्मनिर्भर बनाए जाएं. बता दें कि कल प्रधानमंत्री ने लोकल से वोकल बनने के लिए कहा था.