कांग्रेस में परिवारवाद के खिलाफ अब लोग उठा रहे आवाज : भाजपा - कांग्रेस में परिवारवाद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के पक्ष में दिए गए बयान पर राजनीति गरमा गई है. राज्यसभा सांसद सिंह ने कहा था कि अगर पार्टी का कोई नेता गांधी परिवार की बातों से सहमत नहीं है तो उसे कांग्रेस छोड़ देना चाहिए. अब दिग्विजय के बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एक तरह से कांग्रेस में बगावत हो रही है, परिवारवाद के खिलाफ लोग आवाज बुलंद कर रहे हैं और उसे रोकने के लिए दिग्विजय सिंह बयान दे रहे हैं. वीडियो में सुनें भाजपा प्रवक्ता हुसैन का पूरा बयान...