बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की पहली किताब 'चल मन वृन्दावन' का हुआ विमोचन
Published : Aug 24, 2023, 10:48 PM IST
भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी की पहली किताब 'चल मन वृन्दावन' का विमोचन किया गया है. बता दें कि हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश के मथुरा से बीजेपी की सांसद हैं. अपनी किताब के बारे में बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि चल मन वृन्दावन किताब दो भाषाओं हिन्दी और अंग्रेजी में लिखी गई है. इस किताब को गुरुवार को पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने विमोचन का किया है. इस मौके पर श्रीकृष्ण से जुड़ी रचना का भी प्रदर्शन किया गया. यह पुस्तक कृष्ण की नगरी ब्रज में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लिखी गई है. चूंकि हेमा मालिनी इस क्षेत्र से भाजपा सांसद भी हैं, इसलिए उन्होंने इस कॉफी टेबल बुक में ब्रज के बारे में, वहां की संस्कृति और वहां के पेड़े के बारे में बखान किया गया है. इसे पढ़कर पर्यटक भी आकर्षित होंगे. यह पुस्तक बाजार में नहीं बिकेगी, बल्कि भारत के दूतावास और एजेंसियों में रखी जायेगी, ताकि विदेशी सैलानियों को भी ब्रज भूमि के बारे में पता चल सके. उसमें यहां के कुछ ऐसे मंदिरों और स्थानों का भी वर्णन है, जिसे लोग आभी तक ठीक से नहीं जानते हैं.