Watch Video : निलंबित किए गए सांसदों ने संसद की मर्यादा को तार-तार कर दिया - भाजपा सांसद हरनाथ सिंह - लोकसभा की सुरक्षा में सेंध
Published : Dec 14, 2023, 7:37 PM IST
लोकसभा की सुरक्षा में सेंध के मामले में विपक्षी सांसदों ने गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया. विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा चूक मामले में गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग की. इस बीच 14 सांसदों को संदन से निलंबित कर दिया गया है. इनमें से 13 लोकसभा से सस्पेंड किए गए हैं, जबकि 1 सांसद को राज्यसभा से निलंबित किया गया है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बात करते हुए बीजेपी के सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि इन सांसदों ने संसद की मर्यादा को बिलकुल तार-तार कर दिया था. अध्यक्ष के बार-बार कहने के बावजूद भी सांसद उनकी बात नही मान रहे थे. बीजेपी सांसद ने कहा कि राज्यसभा से निलंबित किए गए सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने तो हद ही कर दी, उन्हें सभापति बार-बार कहते रहे कि वो बाहर चले जाएं मगर उन्होंने उनकी बात नहीं मानी और अनसुना कर दी. इसी तरह लोकसभा में बार-बार स्पीकर के आग्रह के बावजूद भी विपक्षी सांसदों ने इस अति संवेदनशील मामले पर भी सदन की बात नहीं सुनी जो गलत है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सभी पार्टियों को मिलकर सोचना चाहिए, क्योंकि ये मुद्दा सभी के सुरक्षा से जुड़ा है मगर ये सांसद लगातार सदन में गतिरोध पैदा करते रहे इसलिए ये निलंबन किया गया है.