Israel-Hamas Conflict : कांग्रेस के स्टैंड से जाहिर है कि वह आतंकवाद को बढ़ावा दे रही - सांसद हरनाथ सिंह यादव - Israel hits Hamas
Published : Oct 11, 2023, 8:40 PM IST
एक तरफ इजरायल और हमास के बीच भारी बमबारी हो रही है. वहीं इस मुद्दे पर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के बीच भी घमासान घमासान चल रहा है. भारत सरकार जहां इजरायल के साथ नजर आ रही है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपनी वर्किंग कमेटी में मारे गए फिलिस्तीन नागरिकों के लिए सहृदयता दिखा दी. ऐसे में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के एक समूह ने इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. इसका विरोध करते हुए भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव (bjp mp Harnath Singh Yadav) ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवादताता अनामिका रत्ना से भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने बात की. सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि जिस तरह से फिलिस्तीन नागरिक का नाम लेकर कांग्रेस हमास का समर्थन कर रही है उसे देखते हुए ये सर्वविदित है कि कांग्रेस हमेशा से आतंकवादी घटनाओं का समर्थन करती आई है और इसलिए इस मुद्दे पर भी सरकार के स्टैंड से अलग होकर हमास का समर्थन कर रही है. उन्होंने कहा कि पहले भी अंतराष्ट्रीय मुद्दों पर कांग्रेस इतर स्टैंड लेती आई है. देशहित से अलग सोचती रही है और इस बार भी कांग्रेस के स्टैंड से ये जाहिर है कि वो आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है और देती आई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कुछ छात्रों ने इजरायल के विरोध में प्रदर्शन किया उसे देखकर लगता है कि देश विरोधी ताकतों को राजनीतिक पार्टियों की शह मिल रही है.