फ्लड रेस्क्यू वर्कर की पीठ की सवारी करते नजर आए ये भाजपा विधायक - होजाई में पहुंचे भाजपा विधायक
असम में बाढ़ की तबाही के बीच लुमडिंग विधानसभा के भाजपा विधायक सिबू मिश्रा प्रभावित इलाका होजाई में स्थिति का जायजा लेने पहुंच गए हैं. लेकिन इलाके में इतना पानी भर गया है कि नाव तक जाने में भी विधायक को दिक्कतें हो रही थी. तभी एक राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के एक कार्यकर्ता ने विधायक सिबू मिश्रा को अपनी पीठ पर उठाकर नाव तक पहुंचाया, जिसका वीडियो सामने आया है. बता दें कि असम में बाढ़ के कारण अब तक नौ मौतों के साथ, 27 जिलों में बाढ़ और भूस्खलन से 6.6 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST