कांग्रेस नेता राशिद अल्वी बोले- दिल्ली दंगों में भाजपा नेताओं का था हाथ - राशिद अल्वी
उत्तर पूर्वी दिल्ली में गत वर्ष फरवरी में हुए दंगों को एक साल हो गया है. इस पर ईटीवी भारत ने कांग्रेस नेता राशिद अल्वी से खास बातचीत की. राशिद अल्वी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के दंगों में भाजपा नेताओं का हाथ था. कांग्रेस नेता ने कहा कि दंगा भड़काने वाले भाजपा नेताओं को पुलिस और पार्टी का प्रश्रय मिला. भाजपा के वो नेता, जिनके बारे में दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए, वो आज सिक्योरिटी लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं. दिल्ली दंगे में एक खास समुदाय को टारगेट किया है. भाजपा सरकार एक ऐसी है, जो समाज को तोड़ना चाहती है. बता दें कि दिल्ली हिंसा में 53 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 581 लोग घायल हुए थे. राशिद अल्वी का पूरा साक्षात्कार यहां देखें.