जब बीच सड़क पर भाजपा नेताओं ने किया 'हाईवोल्टेज ड्रामा' - मण्डल महामंत्री पुष्पराज पांडे
कोरोना के चलते सरकार लगातार लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रही है. यह सरकारी आदेश आम से लेकर खास सभी पर लागू है, लेकिन मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता इस आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला जबलपुर का है, जहां पुलिस द्वारा बिना मास्क रोके जाने पर भाजपा नेताओं ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया. साथ ही महिला पुलिस आरक्षक से बदतमीजी भी की.