दिल्ली

delhi

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन

ETV Bharat / videos

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- भारत में हर त्योहार मिलकर मनाया जाता है - West Bengal CM Mamata Banerjee

By

Published : Apr 22, 2023, 6:52 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को लेकर भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय सैयद मंत्री शाहनवाज हुसैन ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक ईद पर जब लोग गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे से गले मिलते हैं, ऐसे समय में इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए. भाजपा नेता ने कहा कि भारत में हर त्योहार मिलकर मनाया जाता है, जबकि ममता बंगाल में रामनवमीं पर दंगे करवाती हैं. शाहनवाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर धर्म के लोगों के लिए योजनाएं बनाई गई हैं. किसी भी देश के मुसलमानों से ज्यादा भारत के मुसलमान खुश हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें राशन, पक्के मकान, आयुष्मान योजना से सारी चीजें मिल रही हैं. वहीं अतीक अहमद मुद्दे पर अलकायदा द्वारा धमकी दिए जाने के बयान पर हुसैन ने कहा कि ऐसे बहुत से नेता हैं जिनके बयान से अलगाववादी ताकतों को बल मिलता है. राजनीति में बहुत सारे 'भड़काऊ भाईजान' हैं जो बयानबाजी कर लोगों को भड़काते रहते हैं, लेकिन इनके बयान में लोग आने वाले नहीं हैं. बता दें कि ममता बनर्जी ने ईद की नमाज के लिए एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि कुछ लोग नफरत की राजनीति करके देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही बनर्जी ने कहा था कि वह अपनी जान दे देंगी लेकिन देख को बांटने नहीं देंगी. पढ़ें ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

ABOUT THE AUTHOR

...view details