'चुनाव जीतने के लिए भाजपा को 'पायलट' की जरूरत नहीं, वसुंधरा से कोई टकराव नहीं'
भाजपा को राजस्थान में चुनाव जीतने या सरकार बनाने के लिए सचिन पायलट की जरूरत नहीं है. हमारी पार्टी सभी तरह से सक्षम है और उसने प्रदेश और देश में कई बार अपने दम पर सरकार बनाई है. यह बात ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर सचिन शर्मा से बात करते हुए राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कही. REET Exam में पेपर लीक मामले को लेकर पूनिया ने कहा कि हम इसके खिलाफ आंदोलन खड़ा करेंगे. खुद के बतौर अध्यक्ष रिपीट करने या स्वयं को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देखने के सवाल से उन्होंने किनारा कर लिया. उनके अनुसार ऐसे निर्णय भाजपा का केन्द्रीय संगठन लेता है. बातचीत के दौरान पूनिया ने पार्टी के अंदर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से किसी भी प्रकार के टकराव की बात को नहीं माना. उनके हिसाब से पार्टी में सब ठीक चल रहा है. आप भी इस रोचक बातचीत को सुनिए...