दरियादिली : काफिले से सड़क पर गिरा पुलिसकर्मी, सिंधिया ने की ऐसे मरहम-पट्टी - ज्योतिरादित्य सिंधिया
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में शामिल एक गाड़ी से सब इंस्पेक्टर अचानक सड़क पर गिर पड़े. हालांकि, पुलिस अधिकारी को गंभीर चोट नहीं आई है. इस दौरान सिंधिया ने मानवीय व्यवहार दिखाते हुए अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और खुद सब इंस्पेक्टर की मरहम-पट्टी की. फिर अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करवाई. सिंधिया के इस मानवीय व्यवहार की जमकर तारीफ हो रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Mar 20, 2021, 5:57 PM IST