दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

कोरोना काल के बाद भी भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में रहेगी : गोपाल अग्रवाल

By

Published : Apr 20, 2020, 8:54 PM IST

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है. विश्व के लगभग सभी शक्तिशाली देश कोरोना वायरस के कहर गंभीर रूप से झेल रहे हैं. इन देशों में आर्थिक गतिविधियां लगभग ठप सी पड़ी हुई हैं. इसी तरह भारत जैसे विशाल देश में भी अर्थव्यवस्था की सारी गतिविधियां ठहर गई हैं. कुछ अर्थशास्त्रियों ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया है कि कोरोना कहर के समाप्त होने के बाद भारत की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो जाएगी. वहीं बीजेपी समर्थक अर्थशास्त्रियों की राय इससे बिलकुल उलट है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने भारतीय अर्थशास्त्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल से बात की है. उन्होंने दावा किया कि भारत आर्थिक स्तर पर मजबूत है. अग्रवाल ने कहा, 'मैं एक अर्थशास्त्री के तौर पर यह दावा कर सकता हूं कि सरकार द्वारा समय-समय पर लिए जा रहे कदम कोरोना के बाद की स्थिति भयावह नहीं होने देंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details