प्रवासी मजदूरों को लेकर राजनीति न करे कांग्रेस : भाजपा - राजनीति न करे कांग्रेस
पिछले कुछ दिनों से प्रवासी मजदूरों के पलायन के मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा के लिए एक बार फिर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. इस मामले पर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि कांग्रेस कोरोना पर भी राजनीति से बाज नहीं आ रही है. राहुल गांधी मजदूरों से मिलकर क्या संदेश देना चाहते हैं. वह राजनीति ना करें. कोरोना संकट के समय वह केंद्र के साथ मिल कर काम करें. लेकिन वह मजदूरों से मिलकर फोटो अपॉर्चुनिटी बना रहे हैं, जो कि ऐसे समय में बिल्कुल सही नहीं है.