केरल में भाजपा की सरकार बनेगी : डिप्टी सीएम अश्वथ नारायण - Deputy CM Ashwath Narayan
कर्नाटक के डिप्टी सीएम अश्वथ नारायण ने चुनावों को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा, इस समय हम चुनाव पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि केरल में एनडीए आए और भाजपा को बहुमत मिले. भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन के बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैं केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन के बयान पर कुछ नहीं कहूंगा. के सुरेंद्रन ने कहा था कि चुनाव के बाद LDF और UDF के नेता एनडीए में शामिल होंगे. अश्वथ नारायण ने कहा जनता केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के साथ खड़ी है. इससे स्पष्ट होता है कि केरल में भाजपा की सरकार बनेगी. यह पूछे जाने पर कि क्या मेट्रो मैन ई. श्रीधरन के मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. इस पर नारायण ने कहा कि चुनाव के बाद ही निर्णय लिया जाएगा.