विजय रूपाणी का इस्तीफा, जानिए भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता यमल व्यास की प्रतिक्रिया - Yamal Vyas
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने शनिवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद सवाल यह उठता है कि गुजरात का अगला सीएम कौन होगा. इसको लेकर भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता यमल व्यास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि पार्टी जिम्मेदारियां बदलती रहती है. पार्टी उनका कुछ और उपयोग करना चाहती होगी या उन्हें कोई और जिम्मेदारी देना चाहती होगी इसलिए उन्होंने यहां से इस्तीफा दिया है. नया मुख्यमंत्री नए विचारों के साथ राज्य के विकास की ओर काम करेगा.