महिलाओं का अपमान करना डीएमके की मूल नीति : खुशबू - i had quit dmk
तमिलनाडु में बीजेपी ने खुशबू सुंदर को थाउजेंड लाइट्स विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. खुशबू ने डीएमके की नीति की निंदा करते हुए कहा कि पार्टी में महिलाओं का अपमान होता है. डीएमके केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक नहीं पहुंचने दे रही थी. महिलाओं का अपमान करना ही डीएमके की मूल नीति है और इसी नीति से आजिज होकर ही उन्होंने डीएमके पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.