सरकारी स्कूल परिसर में तलवार लेकर मनाया जन्मदिन का जश्न, वीडियो वायरल - तलवार लेकर जन्मदिन का जश्न मनाने का वीडियो वायरल
कर्नाटक के बेलगावी के विजयनगर के सरकारी स्कूल परिसर में बुधवार रात को स्थानीय नेता ज्योतिबा का जन्मदिन मनाया गया. जोरदार संगीत और नृत्य के साथ जन्मदिन की पार्टी आयोजित की गई थी. हाथ में तलवार लेकर सैकड़ों लोगों ने जन्मदिन मनाया. कानून के अनुसार स्कूल परिसर में जन्मदिन मनाने की अनुमति नहीं है. सार्वजनिक स्थानों पर तलवार रखना भी अवैध है. इसके साथ ही उन्होंने आधी रात में आतिशबाजी भी की है. सोशल नेटवर्क पर वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी चुप हैं.