दिल्ली

delhi

जेल में बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल

ETV Bharat / videos

Watch: पंजाब की जेल में कैदियों ने मनाई बर्थडे पार्टी, वीडियो हो रहा वायरल - जेल में बर्थडे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2024, 6:37 PM IST

पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. यहां लुधियाना की सेंट्रल जेल का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कैदी जन्मदिन की पार्टी मनाते नजर आ रहे हैं. गानों के साथ पूरा जश्न मनाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो जेल की बैरक में बनाया गया है. वीडियो बनाने के बाद इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया. वीडियो 15 दिन पहले का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जब जेल प्रशासन ने कैदियों की तलाशी ली तो जिस मोबाइल से वीडियो बनाया गया था, जमीन पर गिरकर टूट गया. इसके बाद पुलिस ने जेल में बंद कुछ आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है. बता दें कि जेल प्रशासन दावा कर रहा है कि जेल में कोई भी मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर रहा है, लेकिन आए दिन इन बदमाशों और कैदियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जेल में बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इस मामले में जेल प्रशासन ने कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. सभी कैदी मणि राणा नाम के कैदी का जन्मदिन मना रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद इस सेंट्रल जेल को हाई सिक्योरिटी सेल कहे जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details