असामान्य आंखों के साथ बकरी का जन्म, लोगों ने शुरू की पूजा-अर्चना - त्रिपुरा के लक्ष्मीनगर में बकरी
त्रिपुरा के लक्ष्मीनगर गांव में रंजीत नाम के एक व्यक्ति के घर पर एक बकरी का जन्म हुआ है. खास बात है कि बकरी की आंखें असामान्य हैं. इस अनोखी बकरी के जन्म की जानकारी मिलने के बाद रंजीत के घर पर भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने बकरी की पूजा शुरू कर दी.