बेंगलुरु के बिलाल बाग इलाके में जारी सीएए विरोध प्रदर्शन के 100 दिन पूरे - सीएए के विरोध प्रदर्शन को 100 दिन पूरे
बेंगलुरु के शाहीनबाग यानी बिलाल बाग ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के रविवार को 100 दिन पूरे कर लिए हैं. हालांकि, लॉकडाउन के बीच पुलिस ने कुछ समय पहले बिलाल बाग से कुर्सियां आदि को जबरन हटा दी थीं. लेकिन बिलाल बाग की कुछ महिलाएं अब भी विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. इन महिलाओं ने ईटीवी भारत को बताया कि शाहीन बाग और बिलाल बाग एक जगह, शामियाना या कुर्सियों का नाम नहीं है बल्कि एक विचार, एक सभ्यता और एक क्रांति का नाम है, जो निश्चित रूप से अपने मकसद को हासिल करेगा.