मुदुमलाई वन्यजीव अभयारण्य में हाथी के हमले से बाइक सवार बाल-बाल बचे
वायनाड: तमिलनाडु के नीलगिरी मुदुमलाई में जंगली हाथी से बचकर बाइक सवारों का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना मुदुमलाई वन्यजीव अभयारण्य में पिछले दिन (13 अप्रैल) को हुई थी. बाइक सवार केरल के रहने वाले थे.
वायरल वीडियो में हाथी एक लॉरी की ओर जाता हुआ नजर आ रहा है. हाथी लॉरी के दाहिनी ओर था और बाइक सवार बाईं ओर. उस समय लॉरी चालक एक रक्षक के रूप में आया. उसने लॉरी का दरवाजा खोला और उन्हें अंदर आने को कहा. जल्द ही हाथी दूसरी तरफ बहुत ही गुस्से से पहुंचा लेकिन तब तक बाइक सवार लॉरी के अंदर घुस गए थे.
उसके बाद हाथी कुछ देर वहां रहने के बाद चला जाता है. लॉरी में घुसने के कारण ही बाइक सवार बच पाए. बाद में हाथी के जाने के बाद उन्होंने अपनी यात्रा जारी रखी. घटना का वीडियो अन्य केरल के निवासी द्वारा शूट किया गया था जो एक बाईक सवार के पीछे ही एक कार में थे.