Video Footage : बेरिकेड्स और लॉरी के बीच फंसी बाइक, सड़क हादसे में एक की मौत - डिंडीगुल जिला अपराध समाचार
तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में एक सड़क हादसे में तमिलेंद्र सरकार (35) की मौत हो गई. वह पल्लपट्टी के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि वह डिंडीगुल जिला समाहरणालय में एक केबल टीवी कंपनी में काम करते थे. वह दोपहिया वाहन पर अपनी पत्नी और बेटी को लेकर पल्लपट्टी से अम्मयनायकनूर की ओर जा रहा था, तभी पोटीशेट्टीपट्टी से राष्ट्रीय राजमार्ग के विपरीत दिशा में रखे लोहे के रोड ब्लॉक से टकरा गया और दोपहिया वाहन उसमें फंस गया. उसके पीछे कंटेनर लॉरी आ रही थी जिसके चपेट में वह आ गया. तमिलेंद्र सरकार का शरीर कुछ दूर तक लॉरी के साथ धसीटता रहा. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. अम्मयनायकनूर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निजी एंबुलेंस में भरकर पोस्टमार्टम के लिए डिंडीगुल जिला सरकारी अस्पताल भेज दिया. मालेंद्र सरकार की पत्नी और बेटी को मामूली चोटें आईं हैं. म्मैयनायकनूर सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रांरभिक इलाज के बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भेजा गया.