बाइक एम्बुलेंस चालक ने बचाई गर्भवती महिला की जान, देखें वीडियो - बाइक एम्बुलेंस चालक
आजकल ऐसी खबरें अक्सर सुनने को मिलती हैं कि तेज रफ्तार बाइक चला रहे युवक ने अपनी जान गंवा दी. कई लोग गलियों और पहाड़ी इलाकों में भी तेज रफ्तार से बाइक चलाते हैं. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं विशाखापत्तनम में रहने वाले एक ऐसे युवक की, जिसने अपनी जान की परवाह किए बिना एक गर्भवती महिला की जान बचाई है. बता दें कि इन दिनों विशाखापत्तनम में तेज बारिश के बाद पहाड़ी ईलाको में जाना खतरे से खाली नही है, लेकिन शिव नाम का एक बाइक एम्बुलेंस चालक अपनी जान की परवाह किए बगैर महिला की जान बचाने के लिए आगे आया. हालांकि एम्बुलेंस चालक शिव के वहां पहुंचने से पहले ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दे दिया था. उसके बाद महिला को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था ... जहां रास्ते में बाइक फंस गई. हालांकि, ड्राइवर की मदद से महिला और बच्चे को सुरक्षित धरकोंडा प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया. वहीं महिला के परिवार वालों ने जान बचाने के लिए ड्राइवर को धन्यवाद दिया.